
गुरुग्राम, गौरव गर्ग। वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता मुकेश डागर कोच ने बताया ,सभी दिशा सूचक बोर्ड पर लगे बीजेपी वालों के बोर्ड,बीजेपी कार्यकर्ता से एमएलए तक ने कर लिया कब्जा , सरकारी बोर्डों पर अतिक्रमण इस पर ना तो गुरु ग्राम का प्रशासन बोल रहा हैं ना यहां के आला अफसर अधिकारी की आँख बंद करके बेठे है इससे सड़क पर चलने वाले दिशा से भटक रहे हैं जिससे जानता त्रस्त हैं मुकेश डागर कोच ने बताया कि स्वयं कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों को दे चुके हे पर सरकारी अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं, सरकारी अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं
अब इसकी जिम्मेवारी कांग्रेस उठाएंगी, इन बोर्डों को साफ करने का काम करेंगी , प्रशासन को एक हफ्ते का टाईम दे रहे या आप इनको अतिक्रमण मुक्त करे या हम खुद इसको करेगे , इसके लिए ना तो प्रशासन, ना पार्षद, ना विधायक कुछ कर रहे हैं, अब स्वयं करने का समय आ गया है अब जनता स्वयं अपने लिए अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नीं पड़ेगी!