
गुरुग्राम, गौरव गर्ग,8 जनवरी । छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से गिरफ़्तार कर लिया है। 33 साल के मुकेश पत्रकार एक जनवरी की रात लापता हो गए थे। बाद में उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की ओर से अपने मज़दूरों के लिए बनाए गए एक आवासीय परिसर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस के द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया था।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लीवर चार टुकड़ों में बंट मिला था, उसकी पांच पसलियां और गर्दन की हड्डी टूटी मिली है। इस बर्बरता पूर्ण हत्याकांड को लेकर पूरे देश में जगह जगह पर रोष प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभाएं की जा रही हैं। इसी को लेकर गुरुग्राम के पत्रकारों ने एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को धराशायी होने से बचाने के लिए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपील की। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अजय कुमार ने भी गुरुग्राम के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रवीन कुमार, मनप्रीत कौर, रमाकांत उपाध्याय, सतबीर भारद्वाज, मौ0 जावेद, गौरव गर्ग,अखिलेश शर्मा, एम के मौर्या, विजेंद्र कुमार, संजय खन्ना, आलोक उपाध्याय, योगेश जांगड़ा, अर्जुन सैनी, सुरेंद्र, योगेश सैनी, कुमकुम, अभिषेक कुमार, रोहित पंचाल, गीतिका, काजल, अफसाना, पंकज पांडेय, पूनम समेत पत्रकार समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।