
सोहना अड्डा से धोबी घाट तक सुबह से रात तक रहता है भयंकर जाम
गुरुग्राम, गौरव गर्ग । कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि वैसे तो पूरा शहर जाम से रोजाना जूझता है, लेकिन ओल्ड रेलवे रोड पर लगने वाला जाम सुबह से लेकर देर रात तक लगातार रहता है। यहां से दिनभर वाहन कछुआ गति से चलने को मजबूर हैं। ऐसे में लोगों का समय और पेट्रोल, डीजल, सीएनजी बेवजह बर्बाद होता है। सरकार धोबी घाट से पुरानी तहसील तक इस रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण करे, ताकि लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके।
पंकज डावर ने कहा कि राजीव चौक (अलवर रोड) से रेलवे स्टेशन की ओर, राजेंद्रा पार्क की ओर, नजफगढ़ की ओर, सेक्टर-9 की ओर तथा रेलवे स्टेशन, राजेंद्रा पार्क, सेक्टर-9 से राजीव चौक (अलवर रोड) की तरफ सुबह से शाम तक एक लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। लाखों लोग इन वाहनों में सफर करते हैं। कोई अपने बिजनेस पर जाता है, कोई नौकरी पर जाता है, कोई दुकानों पर जाता है तो कोई मजदूरी पर जाता है। दुपहिया, तिपहिया, चारपहिया वाहनों पर लोग इस रोड पर आने-जाने के दौरान में जाम में फंसे रहते हैं।
कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष ने कहा कि ओल्ड रेलवे रोड पर ज्यादा जाम लगने का प्वाइंट धोबी घाट से पुलिस कमिश्नर कार्यालय से आगे पुरानी तहसील तक है। सबसे अधिक जाम श्री सिद्धेश्वर मंदिर चौक से लेकर शिवमूर्ति तक होता है। यहां पर जाम सुबह से देर रात तक रहता है। बहुत ही धीमी गति से और रुक-रुककर यहां से वाहन गुजरते हैं। इस जाम में बेवजह ही लोगों का समय और ईंधन बर्बाद होता है। जिन्हें बीच में कहीं मुडऩा होता है वे लोग भी और जिन्हें सीधे राजीव चौक तक जाना है वे भी इस जाम में फंसने को मजबूर होते हैं। इस कारण से प्रदूषण भी काफी होता है।
उन्होंने कहा कि सोहना अड्डा से लेकर शिवमूर्ति तक सडक़ के दोनों तरफ दुकानें हैं। उन दुकानों में सामान खरीदना भी आसान नहीं होता। क्योंकि जाम लगा रहता है। लोग अपने दुपहिया वाहन भी दुकानों के आगे खड़े नहीं कर सकते। पूरे दिन यहां वाहनों के हॉर्न के शोर से ध्वनि प्रदूषण भी रहता है। पंंकज डावर ने सरकार से मांग की है कि ओल्ड रेलवे रोड के इस जाम को खत्म करने के लिए रोहतक शहर की तर्ज पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय से धोबी घाट प्रेम मंदिर तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए। यह जनता की भी मांग है। फ्लाईओवर बन जाने से सीधे जाने वाले वाहन ऊपर से ही निकल जाएंगें। जिन्हें बाजार में या आसपास कालोनिया में जाना होगा, वे नीचे के रोड का इस्तेमाल करेंगें। कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने रोहतक शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर इसी तरह से बाजार के बीच मुख्य सडक़ है, जिस पर दिनभर जाम रहता था। वहां पर भी पुराने बस अड्डे से अंबेडकर चौक तक फ्लाईओवर बनाया गया है। ठीक वैसी ही स्थिति यहां रेलवे रोड की है। इसलिए यहां पर फ्लाईओवर बनाया जाए।
जल्द शुरू की जाए मल्टीलेवल पार्किंग
कांगे्रस जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि इस रोड पर शहर का प्रमुख सदर बाजार भी है। बाजार में आने वाले लोग भी यहां जाम में भी फंसे रहते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तो तैयार होने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन जनता के लिए पार्किंग शुरू नहीं की जा रही। उन्होंने मांग की कि इस पार्किंग को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
महावीर चौक पर अंडरपास व फुटओवर का खास उपयोग नहीं
पंकज डावर ने कहा कि महावीर चौक पर अंडरपास और फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। यह दोनों कार्य बेवजह ही किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एमजी रोड से बस अड्डा की तरफ जाने वाली बसें तो यहां से निकलती हैं। बाकी के छोटे वाहन तो ऐसे ही रॉन्ग साइड से इधर-उधर निकलते हैं। एक तरह से इन दोनों प्रोजेक्ट की यहां पर कोई जरूरत ही नहीं थी। फुटओवर ब्रिज बनाकर तो करोड़ों रुपये का नुकसान ही किया गया है। इसका कोई यात्री उपयोग नहीं करता।
