
प्रयागराज महाकुंभ के लिए 4000 थाली और थैले रवाना करते हुए
मानेसर, गौरव गर्ग,28 दिसंबर । प्रयागराज में आगामी मकर संक्रांति से प्रारंभ हो रहे महाकुंभ को हरित कुंभ मनाने की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से लगभग 4000 स्टील की थाली व कपड़े के थैले की खेप शनिवार को रवाना की गई | आरएसएस पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में भेजी गई इस सामग्री को मैपस्को कासबेला सेक्टर 82 स्तिथ शिव मंदिर से प्रयागराज के लिए रवाना किया| इस अवसर पर बोलते हुए विभाग पर्यावरण संरक्षण प्रमुख विनोद कुमार ने कहा की कुंभ जैसे पवित्र मेले को शुद्ध बनाने के लिए यह एक सार्थक वह अनुकरणीय प्रयास है | आरएसएस का थैले और थाली घर से अतिरिक्त करके कुंभ में भेजना, कुंभ की पवित्रता बनाए रखना व पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रेष्ठ कार्य है| आज कल थर्माकोल या प्लास्टिक के डोने पत्तल और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग अति सामान्य हो गया है। जिससे हमारी प्रकृति और नदियाँ अत्यंत ही हानिकारक प्रदूषण से पट गई हैं और वातावरण पर भी बुरा प्रभाव डाल रही है। इस अभियान को हमने तीन चरणों के माध्यम से इसकी संरचना तय की है प्रथम “जन जन में कुंभ” इसके माध्यम से छात्रों और युवा टोली के माध्यम से सोशल मीडिया में अवेयरनेस कैंपेन को लांच किया गया। जिसके माध्यम से हम इस अभियान के विषय में लोगों तक जानकारी पहुंचा सके। दूसरा चरण “घर-घर में कुंभ” इस चरण में हमने लोगों से एक थाली एक थैला का सहयोग लिया घरों से एक थाली एक थैला एकत्र किया है। तृतीय और महत्वपूर्ण चरण है “कुंभ में कुंभ” इस चरण में हम कुंभ क्षेत्र में पहुंचकर वहां पर पूर्ण रूप से प्लास्टिक और कचरा पर रोकथाम करने के लिए पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी। कुंभ क्षेत्र में आए हुए सभी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को पॉलिथीन के बदले कपड़े की थैले देंगे और थाली प्रदान करेंगे। लगभग 4000 थालियां एवं 4000 थैलों का संग्रह कर पूरी मानेसर जिला के कार्यकर्ताओं ने आज इस पुण्य कार्य में अपनी आहुति प्रदान की l जिला कार्यवाह चरत ने कहा कि त्रिवेणी को अगर स्वच्छ बनाना है और प्रदूषण से मुक्त रखना है ऐसे सार्थक प्रयास करने होंगे | इस मौके पर नरेश सह जिला कार्यवाह, महेश, वाईस प्रेजिडेंट RWA मैपस्को कासबेला, प्रवीण जैन , नरेश जिंदल, बहन शिखा , अन्य गतिविधि प्रमुख और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे | शिव मंदिर के पुजारी राम लखन शर्मा ने नारियल फोड़ कर वाहन को प्रयागराज के लिए रवाना किया |