
गुरुग्राम,मानेसर, गौरव गर्ग। भारतीय जनता युवा मोर्चा गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष लोकेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आगामी “नमो युवा रन” के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह दौड़ 21 सितम्बर 2025 को गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि यह मैराथन यादगार व सफल आयोजन बन सके।
बैठक में युवा मोर्चा टीम के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें महामंत्री व संयोजक तरुण राघव तथा महामंत्री मोहित यादव खोह प्रमुख रूप से शामिल हुए। उन्होंने तैयारियों की जानकारी साझा की और बताया कि मैराथन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जोर–शोर से जारी है। सह संयोजक सोनू जैन, प्रांचल अग्रवाल, गौरव खटाना, अक्षत गुप्ता, आईटी प्रमुख अमित सहारन ने तैयारियों का ब्यौरा दिया और बताया की बड़ी संख्या में युवा इसमें भाग लेने के लिए आगे आ रहे हैं, जिससे आयोजन में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है।
अध्यक्ष लोकेश भारद्वाज ने बताया कि “नमो युवा रन” न केवल युवाओं में फिटनेस और अनुशासन का संदेश देगा, बल्कि समाज में राष्ट्रहित के प्रति समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। कार्यक्रम की तैयारियों में युवा मोर्चा की पूरी टीम तन, मन और समय समर्पित कर कार्यरत है।