
गुरुग्राम, गौरव गर्ग, 4 अक्टूबर । पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन IPS के निर्देशन में यातायात पुलिस गुरुग्राम लगातार अपना कार्य ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से कर रहीं हैं।
आज हुंडई एजेंसी, सोहना के सौजन्य से गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “चालान नहीं, सलाम मिलेगा” अभियान के तहत यातायात निरीक्षक देवेन्द्र द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम एरिया मॉल, एंट्री गेट पर आयोजित किया गया, जिसमें यातायात नियमों का पालन कर रहे वाहन चालकों को न केवल सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें परफ्यूम एवं टिशू पेपर भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। इस दौरान चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को समझाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना है कि जो नियम मानेगा, वही सम्मान पाएगा।
यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे और निरंतर नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
