
काफी लोगों की जान की कुर्बानी के बाद नांगल मूंदी चौराहे पर आखिर बने स्पीड ब्रेकर
खोल , गौरव गर्ग । योगेश भारद्वाज नांगल मूंदी बस स्टैंड से सती माता मंदिर तक के करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए तीन एक्सीडेंट के बाद क्षेत्र के कई गांवों की परसो हुई पंचायत के बाद दुर्घटना का पर्याय बने इस चौराहे पर आखिरकार कोसली विधायक अनिल कुमार को दिए ज्ञापन के बाद स्पीड ब्रेकर बन ही गया। विधायक ने इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इस पर कार्य करने पर जोर दिया था। आज नवंबर को दर्दनाक दुर्घटना के बाद नांगल मूंदी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण एकत्रित हुए जिन्होंने कोसली विधायक अनिल कुमार को इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया था। कोसली विधायक के इस समस्या के तुरंत कार्य के लिए ब्लॉक समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा , सतीश नंबरदार , एडवोकेट शौकीन शर्मा , उदयराज यादव , एडवोकेट सूर्यकांत यादव , अजय सरपंच , मास्टर कुशलपाल , रमेश प्रधान , एडवोकेट इंद्रपाल , डॉक्टर विक्रम सिंह , बिसंभर पंच , नीरज ठेकदार , महावीर पटवारी , जयभगवान व नरेंद्र लाला ने आभार जताते हुए मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में मदद करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इस एरिया में एक ही दिन में तीन एक्सीडेंट हुए थे जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गवाई व करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है। इस एरिया में लगभग तीन दिन में कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है।
