
रेवाड़ी, गौरव गर्ग। प्रगतिशील शिक्षण ट्रस्ट नारनौल एवं डॉ. प्रदीप शर्मां स्मृति समिति रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में रेवाड़ी की जाट धर्मशाला में भव्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेताओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष पी.के. शर्मा रहे। रेडक्रॉस हरियाणा के महासचिव महेश जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रेवाडी के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की संयोजिका शोभा भारद्वाज ने प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल की सहायता से राज्य भर से चुने हुए शिक्षकों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम शिक्षाविद स्वर्गीय डॉ प्रदीप शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया व इस अवसर पर राज्य भर से चुने गए कुल 55 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गुरुग्राम जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम से शिक्षक -प्रशिक्षिका श्रीमती सविता रानी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि शिक्षक प्रशिक्षिका 85% डिफरेंटली एबल्ड हैं फिर भी वह शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत हर कार्य में बढचढ कर भाग लेती हैं। वह जिले की सतत् विकास लक्ष्यों की समन्वयक भी हैं।
पीएसटीई विंग ईंचार्ज रहते हुए उन्होंने हजारों बच्चों को विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया ताकि वो भविष्य में बेहतर शिक्षक बन सकें।
