आरोपियों के कब्जा से 1 अवैध पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 1 डंडा व 1 टॉर्च बरामद।

पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर 1 युवक ने टॉर्च दिखाकर पुलिस की गाड़ी रुकवाई तथा तीनों युवकों ने पुलिस टीम को रोककर हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा निडरता व साहस का परिचय देते हुए तीनों आरोपियों को हथियार सहित काबू किया, जिनकी पहचान मोसिम खांन (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव पचानका जिला पलवल, सलीम खांन (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव पचानका का जिला पलवल व जितेंद्र (उम्र-30 वर्ष) निवासी सूरत नगर फेज-2, गुरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 1 डंडा व 1 टॉर्च बरामद की गई।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा उपरोक्त अपराधिक वारदात को अंजाम देने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी मोसिम खांन पर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 2 अभियोग जिला पलवल में, धोखाधड़ी से चोरी करने के 2 अभियोग राजस्थान में, चोरी करने के सम्बन्ध में 2 अभियोग गुरुग्राम में, आरोपी सलीम खांन पर धोखाधड़ी करने के संबंध में 1 अभियोग जिला पलवल में, चोरी करने के संबंध में 1 अभियोग जिला गुरुग्राम में तथा आरोपी जितेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 अभियोग जिला फतेहाबाद में अंकित है।
आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को नियमानुसार माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।