
रेवाड़ी, गौरव गर्ग । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आज दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुए वोट चोरी के संगठित षड्यंत्र का जो खुलासा किया है, उसने भाजपा के लोकतंत्र विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है। राहुल गांधी ने सबूतों के साथ यह तथ्य सामने रखे कि हरियाणा में 25 लाख से अधिक वोटों में गड़बड़ी कर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पाँच प्रमुख तरीकों से वोट चोरी की गई — जिनमें 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर, 93,174 इनवैलिड एड्रेस, 19,26,351 बल्क वोटर, तथा Form 6 और Form 7 के दुरुपयोग के माध्यम से वोटों का जोड़-घटाव शामिल है। ये आँकड़े बताते हैं कि भाजपा ने डेटा से खेलकर जनादेश को अपने पक्ष में मोड़ा।
कैप्टन यादव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से यह स्पष्ट है कि हरियाणा में भाजपा की बनी हुई सरकार जनता की नहीं, बल्कि फर्जी वोटों की देन है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह अवैध है और इसने लोकतंत्र की आत्मा को छलनी किया है। कैप्टन ने यह भी कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर पाए जाने और उसे 10 बूथों पर 22 बार वोट डालने का अवसर मिलने का उदाहरण दिया, वह इस बात का सबूत है कि यह कोई साधारण गलती नहीं, बल्कि सुनियोजित डेटा मैनिपुलेशन है, जो किसी स्थानीय कर्मचारी का नहीं बल्कि केंद्रीय स्तर से की गई साजिश का परिणाम है।
कैप्टन अजय सिंह ने मीडिया के नाम जारी अपने बयान में कहा कि यह पूरा मामला लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक है। हरियाणा की जनता का असली जनादेश भाजपा ने चुरा लिया है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए, हरियाणा विधानसभा चुनाव को रद्द किया जाना चाहिए, और इस पूरे प्रकरण की जांच हरियाणा हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए।
कैप्टन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सड़कों से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है, और यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम इस “वोट चोरी मॉडल” को समाप्त करें और जनता के असली अधिकार की रक्षा करें।
