जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली 2 कसीनो टेबल, 3180 टोकन्स व 6 पैकेट ताश कब्जा से बरामद।
गुरुग्राम, गौरव गर्ग,7 दिसंबर । कल रात को उप निरीक्षक मोहित, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेपल फॉर्म गांव कादरपुर, गुरुग्राम पर रेड करके वहां पर कसीनो चलाकर जुआ खेलने/खिलाने वाले 3 मुख्य आरोपियों सहित कुल 40 को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान विनोद कुमार निवासी बॉस मौहल्ला कालोनी जिला पलवल, पुनीत निवासी कृष्णा कालोनी जिला पलवल, राजा जाट निवासी नगला घरोहर जिला अलीगढ (उत्तर-प्रदेश), गोपाल निवासी न्यु क्लॉथ मार्किट जिला पलवल, नीरज शर्मा निवासी न्यू कालौनी जिला पलवल, संजय दलाल निवासी फरीदाबाद, टिंकू निवासी गाहोता चौक जिला पलवल, दिनेश कुमार निवासी गाँय गोडोपा फाटक पार जिला पलवल, जतिन निवासी गाँव किथवारी जिला पलवल, किशन सिंह निवासी प्रेम कालोनी जिला पलवल, दिनेश निवासी नजदीक प्रेम प्रकाश मंदिर जवाहर नगर कैंप पलवल, जितेन्द्र निवासी जवाहर नगर जिला पलवल, विक्रम आदर्श कालोनी जिला पलवल, जितेन्द्र सिंगला निवासी प्रकाश विहार जिला पलवल, विशाल निवासी नगला घरोहर जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश), चन्द्रकांत निवासी कियचाडी जिला पलवल, आलिया निवासी दिलशाद गार्डन, दिल्ली, नवनीत कौर निवासी चंद्र विहार निलोठी, दिल्ली, रमनदीप कौर निवासी अफजल नगर चंद्धविहार, दिल्ली, पुर्णा लक्ष्मी साक्य निवासी हरी नगर जनकपुरी, दिल्ली, जितेन्द्र निवासी गाँव मुदगर जिला फरीदाबाद, ललित निवासी अवस्थी सराय जिला पलवल, दीपक गोयल निवासी सैक्टर-8, आईएमटी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद वर्तमान पता सैक्टर-50, फरीदाबाद, विपिन चौहान निवासी मोहल्ला पलपल होडल, कृष्ण निवासी गाँव अली मेव जिला पलवल, मनीष निवासी फ्रेंडस कालोनी, होडल, जिला पलवल, राहुल निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद, चिराग निवासी पण्डित मोहल्ला, फतेहपुर चंदिला, सैक्टर 21-B जिला फरीदाबाद, मनीष निवासी रामनगर जिला फरीदाबाद, गजेन्द्र निवासी कृष्णा कालोनी जिला फरीदाबाद, भारत भुषण निवासी फ्रेंडस कालोनी जिला फरीदाबाद, अनिल निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली, समीर निवासी स्वामी नगर मालवीय नगर, दिल्ली, रोहताश निवासी वाटर वर्क्स बस्ती होडल जिला पलवल, देवेन्द्र निवासी आर्य नगर होडल जिला पलवल, कोमल निवासी बी ब्लॉक रोहिणी,दिल्ली, कविता निवासी फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, दिल्ली, मनीषा पाठक निवासी के ब्लॉक उत्तम नगर, दिल्ली, लक्ष्मी थापा निवासी बक्करवाला, दिल्ली, दिक्षा निवासी नील ब्लॉक मालवीय नगर, दिल्ली। के रूप में हुई।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कसीनो चलाकर जुआ खेलने/खिलाने पर थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके उपरोक्त आरोपियों सहित कुल 40 आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।
पुलिस पूछताछ ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी तीन पत्ती खेल के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। उपरोक्त आरोपियों को जुआ खेलने के लिए कॉइन दिए गए थे। हार जीत होने पर कॉइन के माध्यम से ही इनका हिसाब किया जाता। यह जुआ खिलाने में कुछ अन्य व्यक्ति भी संलिप्त है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली 2 कसीनो टेबल, 3180 टोकन्स व 6 पैकेट ताश बरामद किए।

