
बहादुरगढ़, गौरव गर्ग। सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना बादली के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला में अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू की पुलिस टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हिमांशु निवासी गुरुग्राम अवैध हथियार लिए हुए जो अभी केएमपी फ्लाईओवर बादली से बाढसा रोड के नीचे बाढ़सा जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध हथियार बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बादली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।