गुरुग्राम, गौरव गर्ग, 6 अगस्त । आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने अपनी प्रमुख CSR परियोजना ‘बूँद’ (एक जल संरक्षण पहल) का शुभारंभ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शालिनी कंवर, निदेशक – आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज लिमिटेड और CSR चेयरपर्सन, द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल, तिगरा, गुरुग्राम से किया गया।
वित्तीय वर्ष 2025-2026 के अंतर्गत इस परियोजना के तहत, गुरुग्राम क्षेत्र में 15 नए वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण और 30 मौजूदा गड्ढों का रखरखाव किया जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य भूजल स्तर को सुधारना, जल संरक्षण को बढ़ावा देना और समुदायों व छात्रों के बीच जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर शालिनी कंवर ने कहा,
“आर्टेमिस का मानना है कि पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी निभाना अनिवार्य है। ‘बूँद’ परियोजना हमारे उस प्रयास का प्रतीक है, जिसमें हम जल संकट को दूर करने के लिए दीर्घकालिक समाधान प्रदान कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, समुदाय के सदस्य, CSR स्वयंसेवक और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिससे सामूहिक सहभागिता की भावना और मजबूत हुई
