
बहादुरगढ़ , गौरव गर्ग। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने सतवीर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि परनाला में चौपाल के पास झगड़ा हुआ है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो परचून की दुकान में सतवीर खून से लथपथ की हालत में पड़ा हुआ था। मौका घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए। मृतक के भाई मोहर सिंह निवासी परनाला ने पुलिस को शिकायत दी की 29 जून 2025 की सुबह मैं चौपाल के पास खड़ा हुआ था तभी रोहित विकास और लकी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनके साथ इस समय गली में दो अन्य लड़के भी आए। जिन लड़कों ने मोटरसाइकिल से उतरकर एकदम दुकान में घुस गए और चाकू और गोली मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी परनाला और राकेश निवासी कटवाल जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी राकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और दूसरे आरोपी अंकित को पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।