
शाहबाद मारकंडा, गौरव गर्ग ।आज शाहाबाद मारकंडा में अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी द्वारा कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पुष्प माल देकर और पगड़ी पहनकर उनका मान सम्मान किया .कैबिनेट मंत्री माननीय कृष्ण कुमार बेदी ने गुरुग्राम और मानेसर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं को निपटाकर सभी सफाई कर्मचारियों को जो ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत हैं जो कर्मचारी 3480 बेरोजगार हो गए थे उनको जल्द से जल्द हरियाणा कौशल रोजगार निगम में के पोर्टल पर करने का माननीय कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिलाया है. इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राज कुमार वाल्मीकि , इकाई मानेसर प्रधान प्रेमराज ,इकाई महासचिव मानेसर आनंद कुमार मौजूद रहे. यह नववर्ष के उपलक्ष पर बहुत ही अच्छा तोहफा दिया माननीय कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के द्वारा.