
गुरुग्राम, गौरव गर्ग। नमो नमो मोर्चा भारत हरियाणा द्वारा तीज त्योहार का बहुत सफल आयोजन सेक्टर 29 मे निमिषा होटल मे आयोजित किया गया , इस अवसर पर सभी सदस्य परंपरागत परिधान पहन कर आए, इस अवसर पर सभी सदस्यों को विभिन्न तरह के खेल खिलाएं गए जिसका सभी ने आनंद लिया , कुछ गेम्स पुरुष सदस्यों के लिए भी रखे गए, ममता ने बहुत सुन्दर डांस किया, इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका अनीता खन्ना , अधिवक्ता सीमा तोमर और नलिनी अग्रवाल और ज्योति पांचाल की रही , इस कार्यक्रम का पूरा श्रेय इनको जाता है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष सिंगला , मनोज गुप्ता एंव उनकी श्रीमती जी की उपस्थिति गरिमामय रही, जिनका सम्मान हिमांशु जैन द्वारा किया गया, खेल में जीते गए सभी सदस्यों को पुरस्कार दिए गए, नमो नमो मोर्चा भारत हरियाणा की प्रदेश अध्यक्षा रेनू गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने बहुत उत्साह दिखाया इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम हम भविष्य में भी करते रहेंगे और उन्होंने मुख्य अतिथियों और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
