
कोसली, गौरव गर्ग,12 फरवरी। कोसली क्षेत्र में सक्रिय राजनीति कर रहे मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश भारद्वाज के पिता रामनिवास भारद्वाज का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया,वे 84 वर्ष के थे।
पंडित जी के पैतृक गांव खेतिया वास(गुरुग्राम ) में अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को जैसे लोगों को उनके निधन की सूचना मिली वे कोसली स्थित आवास पर लोगो का तांता लग गया।
उल्लेखनीय है कि पंडित जी का जन्म ग्राम खेतिया वास के स्वतंत्रता सेनानी पंडित फूसा राम के घर पर हुआ था। उन्होंने 29 वर्षों तक सीआरपीएफ में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की थी सेवाकाल के दौरान 1965 से 71 के युद्ध में अपने पराक्रम का सुनहरा प्रदर्शन किया था। उनकी गणना जांबाज सैनिकों में की जाती थी। सेवानिवृत्ति के पश्चात वह अपने बड़े पुत्र ओमप्रकाश भारद्वाज के परिवार में अपनी धर्मपत्नी कलावती देवी के साथ रहते थे । यह निवास स्थान कोसली हल्के का राजनीतिक केंद्र बिंदु रहा है। तीन पीढि के भरे पूरे परिवार को छोड़कर निरोग रहते हुए रामनिवास प्रभु चरणों में विलीन हो गए । उनके निधन पर राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।