
गुरुग्राम, गौरव गर्ग । गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव का बिगुल बजते ही नगर निगम वार्ड 35 के लिए पिछले करीब कई वर्षों से आवाज बुलंद करता आ रहा निर्दलीय प्रत्याशी व समाजसेवक सुमित गोकुल गढ़िया ने भी पार्षद पद के चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। वार्ड नंबर 35 का जाना-पहचाना चेहरा भी हैं। वह पिछलेे कई वर्षों सेे वार्ड 35 की कालोनियों मेें रहने वालेे लोगों से संबंधित समस्याओं, क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा हैं। उन्होंने स्थानीय निगम प्रशासन के माध्यम से अनेकों ऐसे कार्य कराए हैं, जिन कार्यों को वार्ड के संबंधित प्रतिनिधि असफल साबित हुए। वार्ड नंबर 35 की भावी पार्षद उम्मीदवार सुमित गोकुल गढ़िया का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वार्डवासी परेशान हैं। मूलभूत सुविधाओं जैसे सीवर, सडक़, सफाई, पेयजल, जलनिकासी आदि के लिए आवाज उठाते रहे, लेकिन किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। वार्डवासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर किसी नेे भी समुचित कदम उठाना ठीक नहीं समझा। उनका कहना है कि इस बार वार्डवासी सक्रिय प्रतिनिधि चाहते हैं, जो उनके हाल को समझे और उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराए। वार्डवासी किसी भी प्रकार का परिवारवाद नहीं चाहते। उनका कहना है कि वार्डवासियों का मानना है कि उनकी समस्याओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कराए, ऐसा ही प्रतिनिधि वार्ड की जनता चाहती है।
क्या कहना है वार्डवासियों का
वार्ड के निवासियों का कहना है कि उन्होंने पिछले 3 नगर निगम चुनावों में देखा है कि किसी भी प्रतिनिधि ने उनकी समस्याओं को प्रमुखता से नहीं उठाया। यदि मुद्दों को उठाया जाता तो आज सीवर, सडक़, पेयजल, जलनिकासी से संबंधित समस्याएं वार्डवासियों को परेशान न करती। पिछले कई वर्षों में सुमित गोकुल गढ़िया ने बिना पार्षद रहते हुए जो काम कराए हैं, वे अविश्वसनीय हैं। उन्होंने वार्ड के लोगों केे हकों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने प्रमुखता से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया। जो प्रतिनिधि बिना समय गवाएं वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान कराए, वह एकमात्र सुमित गोकुल गढ़िया है।सुमित गोकुल गढ़िया वार्ड का निवासी हैं और जनता की समस्याओं को भलीभांति जानता हैं उनका समाधान भी कराता रहता हैं।
क्या कहना है सुमित गोकुल गढ़िया का
निर्दलीय व समाजसेवक सुमित गोकुल गढ़िया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें वार्ड 35 से उम्मीदवार बनाती है तो उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वार्डवासियों की भलाई के लिए यह सीट जीतकर वार्ड नंबर 35 की जनता की झोली में डालनेे का काम करूंगा। वार्ड नंबर 35 के विकास के लिए तुरंत काम शुरु कर दिया जाएगा। वार्डवासियों के सहयोग से विकास के लिए काम किए जाएंगे। जनता की सहूलियत के हिसाब से पार्कों को व्यवस्थित किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि वार्ड 35 को एक विकसित वार्ड बनाया जाए। जहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों।
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में इस बार मेरी होगी जीत -सुमित गोकुल गढ़िया
सुमित गोकुल गढ़िया का कहना है कि इस बार नगर निगम चुनाव में मेरी भारी जीत होने जा रही है। क्योंकि शहर की जनता को पता है कि पिछले कई वर्षों से शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां बारिश के समय जलभराव न हो, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां सीवर जाम या सडक़ें जर्जर न हो। शहर की सडक़ें आज भी टूटी फूटी हैं। कोई विकास नहीं कराया गया।