
इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों को उनके थाना/चौकी क्षेत्राधिकार में होने वाले अपराधों व उनमें की जाने वाली पुलिस कार्यवाही का मूल्यांकन करके पुलिस कार्यवाही को अधिक प्रभावी, तीव्र व सटीक बनाने सहित उन अपराधों को रोकने/निवारण के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश/ दिशा-निर्देश दिए। इस मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने मुख्य अपराधक तथा अभियोगों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मीटिंग में जिले में होने वाले मुख्य घटनाओं तथा अपराधों के संबंध में चर्चा की तथा वाहन चोरी व सेंधमारी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस में झूठी शिकायत करने वालों व पुलिस को झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने PCR, ERV व नाका ड्यूटी, ग्राम प्रहरियों के प्रभावी कार्यवाही के संबंध में थाना प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश/आदेश देते हुए उनकी सख्ती से पालना कराने को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र अपराधों की रोकथाम तथा आम जन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए तथा अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस गस्त को और ज्यादा बढ़ाएं।
इस मीटिंग के दौरान उन्होंने महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के तथा किसी भी मामले को अधिक समय तक लंबित नहीं रखने व थाना में आने वाली शिकायतों के बारे में भी थाना प्रबंधकों से जानकारी प्राप्त की।
किसी मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अवैध रूप से नशे की तस्करी कर कमाई गई संपत्ति को जब्त करने के आदेश करवाएं।
मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों, जुआ खेलने वालों, सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साईबर अपराधों के रोकथाम के लिए साईबर अपराधियों पर कार्यवाही करने के साथ-साथ आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों की पालना के उद्देश्य से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में भी आदेश/निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों तथा अपनी लेन में वाहन नहीं चलाने वालों के विरुद्ध भी सख्ती से नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।
पुलिस आयुक्त महोदय ने इस दौरान प्रत्येक शिकायतकर्ता को शिकायत की प्राप्ति रसीद देने सुनिश्चित करने, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी सूरत में DJ ना बजे यदि फिर भी कोई DJ बजाता है तो नियमानुसार कार्यवाही करने, 26 जनवरी को मध्यनजर रखते हुए गेस्ट हाऊस तथा होटलों में चेकिंग अभियान चलाने व किराए पर रहने वाले लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के आदेश/निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस मीटिंग में गुरुग्राम के सभी पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, सभी थाना प्रबंधक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।