
बारां, गौरव गर्ग ।फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है
सपना गोयल ने बताया कार्यक्रम में सभी महिलाओं द्वारा कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सबसे ज्यादा यलो मैचिंग की विजेता सुनीता गोयल रही,बसंत की रानी जागृति कालरा के नाम रहा , बसंत बाहर की विजेता मीरा जैन रही
कार्यकम में आए अभी महिलाओं को कंसोलेशन प्राइज दिए गए
कार्यकम में रुचि जैन, अंजना अरोड़ा, उमा कुशवाह, , अनीता शर्मा, सुशीला पिपलानी, मीना पोरवाल आदि महिलाएं उपस्थित रही