
बारां, गौरव गर्ग । फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका (अध्यक्ष)सपना गोयल ने बताया क्लब की महिलाओं ने नए साल के आगमन की खुशी में किट्टी पार्टी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत फन गेम्स के साथ शुरू की गई। इस दौरान डांस, पासिंग गेम, वेल कम नव वर्ष खास रही। इसके बाद बारी आई रैंप वाक की।
हर कोई इस दौरान सेलिब्रिटी की फीलिग लेती दिखी।
सपना गोयल ने कहा कि हर माह क्लब का उद्देश्य होता है कि कोई न कोई अलग थीम पर किट्टी पार्टी की जाए सभी मेंबर्स ने खूब मस्ती की ओर सभी मेंबर्स ने सरप्राइज गिफ्टस हासिल किए, वहीं खाने-पीने के साथ-साथ गपशप का मजा भी लिया। कुल मिलाकर यह दिन मस्ती और मनोरंजन भरा रहा।
कार्यक्रम में रुचि जैन,मीना पोरवाल, अंजना अरोड़ा, सुशीला पिपलानी, भगवती तल्यहानी, नीलम कौर,उमा कुशवाह, जागृति कालरा आदि महिलाएं मौजूद रही।