
गुरुग्राम, गौरव गर्ग,25 दिसम्बर । 25 नवंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत 24 नवंबर को आरडी सिटी सैक्टर-52, गुरुग्राम में इसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आभूषण व नगदी चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 2 आरोपियों को 23 दिसंबर को गांव टिकरी, गुरुग्राम से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान उत्तम मंडल उर्फ कालिया निवासी गांव कोला टोला जिला नादिया (पश्चिम-बंगाल) व अरुण जाना निवासी गांव पार्वतीपुर जिला पश्चिम मिदनापुर (पश्चिम-बंगाल) के रुप में हुई।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी उत्तम मंडल पर चोरी करने के संबंध में 4 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 3 लाख रुपए व वारदात में प्रयोग की गई 1 लोहे की रॉड बरामद की गई हैं। अभियोग का अनुसंधान जारी है।