
केंद्र सरकार की 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन ने किया स्वागत
भिवानी, गौरव गर्ग,17 जनवरी । 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त रेलवे कर्मचारियों का संघर्ष आखिरकार रंग लाया तथा केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है। केंद्र सरकार की इस घोषणा से वर्तमान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों में उम्मीद की किरण जगी है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग उनकी लंबे समय से चली आ रही चिंताओं का समाधान करेगा। यह ऐसे सुधार लाएगा, जिनसे कर्मचारियों की जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार आएगा तथा इससे देश के आर्थिक विकास में उनका योगदान मिलेगा। यह बात नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन के शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर खुशी जताते हुए कही। उन्होंने कहा कि 7वां वेतन आयोग एक जनवरी 2016 से लागू हुआ था। इससे करीब एक करोड़ लोगों को फायदा हुआ था। वेतन आयोग हर 10 साल में लागू किया जाता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार एक जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू करेगी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन और पेंशन बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो सकता है, इससे 29 बेसिक प्वाईंट बढऩे की उम्मीद है। अगर सरकरा फिटमेंट फैक्टर 2.86 को लागू करती हे, तब कर्मचारियों के वेतन में 186 फीसदी की वृद्धि होने के साथ पेंशनधारकों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा से उम्मीद जगी है कि मौजूदा महंगाई के दौर में कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन से राहत मिलेगी।