
विज का जन्म 8 अप्रैल 1971 को हरियाणा के जिला रोहतक में हुआ। ये वर्ष-2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है और इन्होंने बी.एस.सी. तक शिक्षा ग्रहण की है। हरियाणा के विभिन्न जिला में ये पुलिस सेवा कर चुके है और वर्तमान में बतौर पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम में सेवाएं दे रहे है।
विज को डीआईजी पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा आईपीएस , गुरुग्राम ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।