सिरसा, गौरव गर्ग, 7 मार्च । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आगाह करते हुए कहा है कि आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों ने भी समय के साथ साथ अपने काम करने के तरीकों में भी बदलाव कर कर लिया है । उन्होंने कहा कि आज के युग में युवाओं में शेयर मार्किट में पैसे लगाने का करेज काफी बढता जा रहा है । युवा कम समय में शेयर मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीद कर मुनाफा कमाने के चक्कर में रहते है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूल,कॉलेजों,शैक्षणिक संस्थाओं तथा आमनज को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि मोबाइल फोन कॉल,एसएमएस,व्हाट्सएप कॉल,टेलिग्राम एप्प पर आए संदिग्ध लिंग या अन्य सोशल मिडिया साइट पर आए किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें । उन्होंन कहा की यदि आपने गलती से भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपके जीवन भर की पूंजी पलक झपकते