
गुरुग्राम, गौरव गर्ग,2 जनवरी । कल उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए नजदीक अदानी कंपनी गांव वजीरपुर, गुरुग्राम से 5 हजार रुपए के 1 ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सूरज निवासी गांव दंतल जिला महेंद्रगढ़ हाल निवासी गांव गढ़ी, गुरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 1 अवैध देशी पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद करने पर इसके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने थाना सांपला जिला रोहतक क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है जिसमें रोहतक पुलिस द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनामी घोषित किया गया था।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर छीनाझपटी करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में भी अंकित है।