
आरोपियों के कब्जा से 1 अवैध पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, 2 डंडे व 1 ऑटो रिक्शा बरामद।
गुरुग्राम, गौरव गर्ग, 2 जुलाई । 1 जुलाई को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना नजदीक खुशबू चौक, गुरुग्राम पर 4 आरोपियों द्वारा हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश करने के संबंध में प्राप्त हुई।
उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और सूचना में बताए गए स्थान पर रेड की, जहां पर 4 आरोपियों को हथियार सहित काबू किया, जिनकी पहचान मुहम्मद रफीक, मुहम्मद तारीफ, मुहम्मद जमालुद्दीन, मुहम्मद साद सभी निवासी गांव सिलखो, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 1 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, 2 डंडे व 1 ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा योजना बनाकर लूट करने की फिराक में घूमने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी मुहम्मद तारीफ पर चोरी करने के तहत 1 अभियोग जिला नूंह में अंकित है।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।