
गुरुग्राम, गौरव गर्ग, 17 जनवरी । 14 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी बुढेड़ा, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत 13/14 जनवरी की रात को गांव मकडोला, गुरुग्राम में इनके घर पर प्रोग्राम में शामिल हुए व्यक्ति द्वारा नशे की हालत में हथियार से 5- 6 राउंड हवा में फायर करने के बाद अपनी गाड़ी में चले जाने के संबंध में दी। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
प्रबंधक थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक किरण पाल ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 2 आरोपियों को 15 जनवरी को काबू किया। आरोपियों की पहचान नितिन और सन्नी निवासी गांव बाढसा जिला झज्जर के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 पिस्टल तथा 1 गाड़ी बरामद की गई।