
बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार के खिलाफ मानेसर गुरूग्राम में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया। इन प्रदर्शनों में लोग बांग्लादेश सरकार को जिम्मेदार ठहराने, सुरक्षा की मांग और अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के लिए आवाज उठाने के लिए एकत्र हुए।
प्रदर्शनकारियों ने “हिंदू नरसंहार बंद करो” और “सुरक्षा का अधिकार दो” जैसे नारे लगाते हुए मार्च किया। सामाजिक संगठनों और धार्मिक नेताओं ने भी इन प्रदर्शनों में भाग लिया और हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से हस्तक्षेप की मांग की।
ये प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की स्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं। प्रदर्शनकारियों ने अपने आंदोलन के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि वे किसी भी प्रकार की धार्मिक भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में महंत श्री सोमगिरी महाराज नखडौला आश्रम, गिरधारी प्रभु जी इस्कॉन सेंटर सेक्टर 92 गुरुग्राम, किरण जेटली जी समाज सेविका सेक्टर 82, सुमित यादव जी सरपंच बॉस लाम्बी, धर्मवीर यादव Casabella RWA प्रेसेसिडेंट, अश्वनी जी ओरिस सोसाइटी RWA सदस्य, दमन जी और राघव जी हिन्दू जागरण मंच, विपिन चौहान जी P ब्लॉक RWA सदस्य, न्यू गुरुग्राम की सभी सोसाइटी और उसमे आने वाले गाँव की सज्जन शक्तियों का रहना हुआ | जिसमें माताओं, बहनों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना रोष प्रकट किया |
