कब्जा से चोरी हुए 3 लाख 34 हजार रुपए की नगदी व 1 लोहे की छेनी बरामद।

गुरुग्राम, गौरव गर्ग,6 दिसंबर । 25 नवंबर को एक व्यक्ति ने थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत 23/24 नवंबर की रात को मार्वल लिमिटेड कंपनी सैक्टर-44, गुरुग्राम के कैशियर रूम से किसी अज्ञात द्वारा नगदी चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 5 दिसंबर को 1 आरोपी को बिलासपुर चौक, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी गांव हंसावास जिला रेवाड़ी के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मार्वल लिमिटेड कंपनी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है तथा इसको मालूम था कि कैशियर रूम में काफी नगदी रखी रहती है। 23/24 नवंबर की रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी ने कैशियर रूम का गिलास उतारा तथा लोहे की छेनी से ड्रॉर का लॉक तोड़कर नगदी चोरी करके ले गया था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से चोरी हुई 3 लाख 34 हजार रुपए की नगदी व 1 लोहे की छेनी बरामद की गई है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।