बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चे को किया सकुशल बरामद।

पुलिस चौकी नाथूपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी को 6 दिसंबर को नजदीक सरहोल बॉर्डर से काबू करके बच्चें को आरोपी के कब्जा से सकुशल बरामद किया गया। आरोपी की पहचान वरुण (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव बंटापुर जिला हरदोई (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी नयागांव फेज-2 ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी नोएडा में रहता है और आरोपी की पत्नी गुरुग्राम में उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के पड़ोस में रहती है तथा गुरुग्राम में ही काम करती है। आरोपी की पत्नी ने आरोपी से मिलने से मना कर दिया था और आरोपी अपनी पत्नी से मिल नहीं रहा था। पत्नी से मिलने के लिए आरोपी ने इसकी पत्नी के पड़ोस में रहने वाले बच्चे का अपहरण कर लिया तथा बच्चे के पिता से फोन करके कहा कि बच्चा वापस चाहिए तो पड़ोस में रहने वाली इसकी पत्नी से मिलवा दो और बच्चे को वापस ले जाओ।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर अपहरण करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में तथा चोरी करने के संबंध में एक अभियोग उत्तर-प्रदेश में भी अंकित है।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।