ग्रेटर नोएडा में आज “युवा सोच आर्मी अवॉर्ड” का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवा सोच आर्मी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो युवाओं की सोच, समाजसेवा और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था है।
कार्यक्रम के आयोजक और युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने कहा, “आज का दिन हमारी संस्था के लिए बेहद खास और गर्व का क्षण है। यह अवॉर्ड समारोह उन व्यक्तियों युवा महिलाओं के समर्पण और परिश्रम को मान्यता देने का प्रयास है, जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है।”
इस अवसर पर सह-संस्थापक इशिता शर्मा, संस्थापक सदस्य शिवानी अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर आस्था गुप्ता भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इन सभी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह कार्यक्रम न केवल समाज में प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को सम्मानित हुए , बल्कि युवाओं को भी अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा। युवा सोच आर्मी के इस प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवा शक्ति को एक नई दिशा देने की उम्मीद की जा रही है।
मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र सिंह विधायक जी ने संस्था को अलंकृत कर कहा यह पहली एक मात्र संस्था है जो ग्रेटर नोएडा में इतना प्रभावशील कार्य कर रही है
युवा सोच अवॉर्ड में होगी टॉक सीरीज, प्रमुख वक्ता देंगे प्रेरणादायक व्याख्यान
ग्रेटर नोएडा
“युवा सोच आर्मी अवॉर्ड” के अंतर्गत एक विशेष युवा सोच टॉक सीरीज का आयोजन किया गया । इस टॉक सीरीज में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित वक्ता अपने अनुभव साझा किया और युवाओं को प्रेरित कर । कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित करना है, बल्कि युवाओं को उनके जीवन में नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करना भी है।इन व्याख्यानों के माध्यम से युवाओं को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का संदेश दिया जाएगा।
वक्ताओं dr संजय कुमार अग्रवाल लर्निंग मोमेंट के डिटेक्टर, नवरत्न अग्रवाल बीकानेरवाला के संस्थापक, प्रवीन कुमार पारा ओलम्पिक गोल्ड-मेडलिस्ट, स्वीटी उपाध्याय Assistant Commissioner इंडस्ट्री नोएडा, अंशुमान सिंह IBEA चेयरमैन, Dr Vrindavan Chandra Das जी, कार्तिक गोस्वामी जी महाराज राधारमण मंदिर वृंदावन, डॉ अमित माहेश्वरी कार्पेट ट्रेनर, मुख्य अतिथि टॉक, आशीष कुमार अग्रवाल संस्थापक Franchise Batao सभी ने अपने जीवन की कहानी बता कर संघर्षों से बदला,
