
24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बच्चों को सहकुशल बरामद और किया परिजनों के हवाले
झज्जर, गौरव गर्ग। पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा जहां अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है वही मानवता के नाते पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस कर्मचारियों को बताया गया है कि कैसे वे इस दौड़ भरी जिंदगी में खुद को खुश और आत्म शांति के लिए कार्य कर सकते हैं उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को कहा है कि वे जितना अच्छा कार्य करेंगे उनके मन को उतनी ही ज्यादा शांति मिलेगी। इसी बात को सार्थक करते हुए चौकी मातनहेल प्रभारी उप निरीक्षक सत्यबीर की पुलिस टीम ने घर से घूमने के लिए गए हुए दो लड़कों को सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि हमें मातनहेल निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसका लड़का पढ़ाई करता है जो कि अपने साथी के साथ घर से कहीं चला गया है। परिजनों ने शक जाहिर किया कि उनके लड़के को किसी ने गलत तरीके से छुपा लिया है। जिस शिकायत पर थाना सालावास में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई। जिन्होंने काफी जांच पड़ताल के बाद दोनों बच्चों को चंदु जिला गुरुग्राम से सहकुशल बरामद किया। जिनकी बाल कल्याण समिति झज्जर द्वारा काउंसलिंग करवाकर उनके परिजनों के हवाले किया। अपने बच्चों को सहकुशल पाकर उनके परिजनों ने झज्जर पुलिस का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।