
फरीदाबाद में पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर नीला पेंट फेंकना ओछी मानसिकता
गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर नीला पेंट फेंककर अपमान करना सहन नहीं किया जाएगा। महापुरुषों का इस तरह से अपमान होना सरकार की विफलता भी है। सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले हजारों सीसीटीवी कैमरों से इस हरकत को करने वाले पकड़े जाएं, ताकि कभी कोई ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि फरीदाबाद के नीलम चौक पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल की प्रतिमा पर नीला पेंट फेंकने का काम एक साजिश के तहत किया गया है। क्योंकि दो महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। उन्होंने कहा कि चाहे किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया हो, उसे इस कृत्य की सजा जरूर दी जाने चाहिए। समाज में विरोध पैदा करने के लिए इस तरह के काम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नीला रंग का स्प्रे व भूरे रंग का पेंट पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर फेंककर अपमानित करने का काम किया गया था। पुलिस में भी इसकी शिकायत दी गई। पंकज डावर ने कहा कि शासन चाहे किसी का हो, महापुरुषों का इस तरह से अपमान सहन नहीं किया जा सकता। जिस परिवार ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया हो। जिन प्रधानमंत्री ने अपने जीवन का हर पल देश के हित में लगा दिया हो, उनका इस तरह से अपमान किया जाना बर्दाश्त से बाहर की बात है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करे। आरोपियों को पकड़ पाना मुश्किल नहीं है।
उन्होंने पुलिस से भी मांग की है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके कड़ी सजा दिलाए। उन्होंने इस घटना को साजिश भी करार दिया है। ऐसा इसलिए कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल की प्रतिमा के साथ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है