
बसई रोड पर सडक़ में खराब क्वालिटी का मैटीरियल लगाना भ्रष्टाचार
गुरुग्राम, गौरव गर्ग । बार-बार गड्ढे मुक्त सडक़ें देने के दावे करके पैचवर्क में भी भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की ओर से उठाई गई आवाज अधिकारियों के कानों तक पहुंच ही गई। उस आवाज का ऐसा असर हुआ कि जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कड़े आदेश जारी करने पड़े। कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि ऐसा संज्ञान अगर अधिकारी नियमित तौर पर ले लें तो शहर की बदहाली में सुधार आ जाए।
पंकज डावर ने कहा कि बसई रोड पर सुधार करने के नाम पर जीएमडीए की ओर से पैचवर्क कराने का काम किया गया। पैचवर्क में सामग्री इतनी घटिया थी कि बनाने के साथ ही पैचवर्क उखडऩे लगे। हाथ से ही रोडिय़ां निकलने लगी। पैचवर्क में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने इसकी गुणवत्ता की जांच की भी मांग की थी। आखिरकार जीएमडीए के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने इस मामले में पहल की। इसके बाद ही इस पैचवर्क को बेहतर तरीके से करने का काम किया गया। पंकज डावर ने कहा कि चाहे सडक़ पूरी बनाई जाए या पैचवर्क हो, उसकी गुणवत्ता की जांच जरूर होनी चाहिए। जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। पूरा शहर बदहाल स्थिति में है। सडक़ों के मामले में यह शहर उजड़ा हुआ नजर आता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब गंभीर हो जाना चाहिए। भ्रष्टाचार के सुबूत सरेआम सामने आ रहे हैं। हर बार दीवाली का त्योहार गंदगी के ढेरों पर मनाया जाता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई पर भी फोकस करके, ताकि त्योहार अच्छी तरह से मनाया जा सके। पंकज डावर ने कहा कि भविष्य में भी विकास के काम के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को उठाया जाता रहेगा। कांग्रेस किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर भी नजर रखनी चाहिए, ताकि गुरुग्राम की जनता को विनाश की जगह विकास मिल सके।