
अवैध कब्जे किए बैठे लोगों पर कब कार्रवाई करेगा प्रशासन
गुडग़ांव, गौरव गर्ग । सेक्टर-12ए में झुग्गियों को तोडऩे के आदेशों के बाद यहां रहने वालों में दहशत का माहौल है। लोगों को झुग्गियां तोडऩे की समय सीमा दे दी गई है। इस मामले में कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने मंगलवार को कहा कि करीब 50 साल से झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों की अवैध कब्जे हटाने के नाम पर झुग्गियां तोड़ देना मात्र ही अवैध कब्जे हटाने में काफी नहीं है। पक्के और स्थायी अवैध कब्जों की शहर में भरमार है, लेकिन अधिकारियों की या तो उन पर नजर नहीं जाती या फिर किसी मिलीभगत से सब हो रहा है।
पंकज डावर ने कहा कि एक तरफ तो झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को आशियाना स्कीम में शामिल करके फ्लैट देने की बात हो रही है, दूसरी तरफ इनकी झोंपडिय़ों को तोडऩे कर उजाडऩे की तैयारी कर ली है। यह गरीब लोगों के साथ अत्याचार व अन्याय है। उन्होंने कहा कि यहां कुल झोंपडिय़ों में से 84 झोंपडिय़ां छोडक़र बाकी को तोडऩे के आदेश हुए हैं। ये 84 लोग वे हैं, जिन्होंने वर्ष 2010 में आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट लेने के लिए आवेदन किया था। 15 साल में भी आशियाना स्कीम के तैयार हुए फ्लैट अलॉट नहीं किए जा सके हैं। उन्होंने कहा कि बने हुए फ्लैट ही सरकार आवंटित नहीं कर पाई तो नए फ्लैट बनाना तो दूर की बात है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के नाम पर कुछ झोंपडिय़ों को तोडऩा और कुछ तो छोड़ देने से ना तो रास्ता खाली होगा और ना ही अवैध कब्जा हटेगा। इसलिए प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई को करने का कोई फायदा नहीं होगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने आशियाना स्कीम को लेकर कहा कि 1088 फ्लैट कांग्रेस सरकार में तैयार हो गए थे और फिर भाजपा की सरकार बन गई। बाद में तो यह भाजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती थी कि इन फ्लैट्स को गरीबों को दे दिया जाए। भाजपा सरकार ने इस विषय में एक कदम भी नहीं बढ़ाया और फ्लैट खराब भी होते गए। यह भी सरकार की विफलता है। पंकज डावर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी, वर्ष 2014 में हुडा) के इंफोर्समेंट शाखा पंचकूला की ओर से गुरुग्राम हुडा विभाग के एस्टेट ऑफिसर-1 को यह निर्देश दिए गए थे सेक्टर-12 झुग्गियों में रहे रहे 204 लोगों को आशियाना स्कीम के तह सेक्टर-47 में बनी सोसायटी में फ्लैट दे दिए जाएं। विभाग ने इन आदेशों को भी नहीं माना और फाइल को दबा दिया गया। यह भी एक तरह से भ्रष्टाचार ही है। गरीबों के आशियानों को अलॉट नहीं करने के पीछे अधिकारियों की मंशा क्या रही होगा, यह भी उनकी कार्यप्रणाली से साफ हो जाता है। 2014 के बाद अब 11 साल और बीत गए हैं, लेकिन इन फ्लैट को आवंटित करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तैयार नहीं है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया है कि अगर वे गरीबों के सच्चे हितैषी हैं तो गुडग़ांव में आशियाना स्कीम के तहत 204 लोगों को तुरंत से फ्लैट दें।