
झज्जर, गौरव गर्ग।दीपावली,गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छट पूजा, विश्वकर्मा दिवस आदी त्यौहारिक मौसम के चलते जिला पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के निर्देशानुसार अलर्ट है, तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैड आदी सार्वजनिक स्थानों पर चोरी व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने जिला के नागरीकों को दीपावली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि वे जिला में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग करें। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करने के आदेश दिए गये है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बाजारों व मंदिरों में सादा कपड़ो में अतिरिक्त महिला व पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस कमिश्नर द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ाई पुर्वक पेश आते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गये है।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर व बहादुरगढ़ के मुख्य बाजारों व भीडभाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राईडर व पीसीआर टीम निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी। दीवाली व त्यौहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ो में डयूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मनचले युवकों, चैन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कडी नजर रखेंगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्यौहार के दृष्टिगत कपड़े, मिठाईयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदी की दुकानों पर देर रात तक खरीददारी करती है। इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को रात्रीकालीन गस्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चैक किया जा रहा है। इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है, जिसके लिए पुलिस के खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश देते हुए छोटी-बडी सुचनाए एकत्र करने को कहा गया है, ताकी समय रहते कार्रवाई की जा सके। किसी भी संदिग्ध व अजनबी व्यक्ति को अपने पास ठहरने न दें तथा सामाजिक सौहार्दय कायम रखें। किसी असामाजिक तत्व की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रुम 7056667275,76 को सुचना दें, ताकी ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहतेे एक्शन लिया जा सके।