कब्जा से वारदात में प्रयोग किए गए 14 मोबाईल फोन व 1 सिल्वर बार, 8 आधार कार्ड, 6 एटीएम/क्रेडिट कार्ड व 1 पैन कार्ड बरामद।

प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 7 दिसंबर को चेन्नई से काबू किया। आरोपी की पहचान जाफीर अंसारी निवासी गांव जरगढ़ी जिला देवघर (झारखंड) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी तथा इसके अन्य साथियों ने shaadi.com के कस्टमर केयर के नाम से अपना नंबर दिया हुआ है जब भी कोई shaadi.com के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढता है तो इनका नंबर सर्च इंजन में प्रदर्शित आता है। इसके बाद इनको पता चल जाता था कि किसी ने इनका नंबर चेक किया है। इसके बाद कोई व्यक्ति इनके पास कॉल करता या आरोपी उस व्यक्ति के पास कॉल करके मदद के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करवा कर स्क्रीन शेयर करके बैंक खाता की जानकारी हासिल कर लेते तथा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से धोखाधडी में प्रयोग किए गए 14 मोबाईल फोन व 1 सिल्वर-बार, 8 आधार कार्ड, 6 एटीएम/क्रेडिट कार्ड व 1 पैन कार्ड बरामद किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है ।