
गुरुग्राम, राजधानी संदेश, गौरव गर्ग। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय रामे प्रधान ओर दक्षिण हरियाणा के जॉन प्रभारी मोहन खुरानिया ने बादशाहपुर विधानसभा के रवि नगर कार्यालय में सैकड़ों लोगों के साथ बहुजन महानायक मान्यवर कांशीराम जी पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।
ओर बताया कि कांशीराम जी का योगदान बहुजन समाज को जागृत करने एवं आंबेडकर साहब की विचारधार को आगे बढ़ाने के सबसे ज्यादा रहा है उन्होने सरकारी विभाग से नौकरी छोड़ परिवार को त्याग कर बहुजन समाज को शासक बनाने की नींव रखी तब जाकर बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई उनके इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे ये कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय रामे प्रधान ने कहा कि बहुजन समाज को सत्ता में लाना उनका सपना था अब इस सपने को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)पूरा करेगी । मौजूदा समय में अगर मान्यवर कांशीराम की तरह कोई समाज के हित के लिए अगर दिन रात एक करके जोश से काम कर रहा है तो वो सख्श हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी चीफ, नगीना के लोकप्रिय सांसद चंद्रशेखर आजाद है ।
मोहन खुरानिया दक्षिण हरियाणा प्रभारी ने कहा कि अब वक्त है समाज को सशक्त बनाने का युवाओं के आगे आने का कौम को शासक बनाने का चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करने का आओ मिलकर संविधान का राज स्थापित करे।
इस मौके पर बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष बृजेश , युवा नेता करण सिंह पलड़ा, भाई मुकेश आंबेडकर, आंबेडकर राइट्स रोहित नौनी,बलराम बल्ले प्रधान,समाजसेवी हंसराज बरवाल, गरीबदास ज, मिठनलाल पहलवान , एमएस मेहंदिया, मोहमद इसरार कुरैशी, शिव कुमार, मोनू जाटव एंव बड़ी संख्या में बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।