
ग्रामीणों ने एकता त्यागी का स्वागत करते हुए दिया विजयश्री का आशीर्वाद
गुरुग्राम, गौरव गर्ग । गुरुग्राम के वार्ड नंबर 6 की भाजपा उम्मीदवार एकता त्यागी ने गांव बाबूपुर व जहाजगढ़ गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और आग्रह किया कि वे आगामी 2 मार्च को कमल का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाकर वार्ड के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें। ग्रामीणों ने एकता त्यागी का न केवल फूलमालाओं से स्वागत किया, बल्कि उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे उनकेे पक्ष मेें ही मतदान कर विजयी बनाएंगेे। एकता त्यागी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि वे निर्वाचित होती हैं तो अपने वार्ड 6 के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगी। यह चुनाव वार्ड 6 को एक विकसित, आधुनिक और सशक्त वार्ड बनाने के लिए है। उन्होंने क्षेत्र में सडक़, सीवर, पानाी, सफाई, बिजली और नागरिक सुविधाओं के उन्नयन का वायदा किया और जनता से आशीर्वाद एवं समर्थन की अपील की। त्यागी नेे कहा कि वह वार्ड की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैैं