
गुरुग्राम, गौरव गर्ग,22 दिसंबर । विकास अरोडा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरूग्राम पुलिस लोगों को सुरक्षित माहौल व सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है।
दीपक IPS, पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरूग्राम ने पुलिस जोन मानेसर के सभी थाना प्रबंधको को समाज व लोगों में भयमुक्त वातावरण प्रदान करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में सख्त दिशा-निर्देश व आदेश दिए हुए है।
22 दिसंबर को रात में हेलीमंडी से पटौदी रोड पर प्रभावशाली गश्त करते समय राईडर 94 को एक पर्स सड़क पर गिरा मिला। पर्स को चैक करने पर उसमें 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, फोटो व पैसे मिले। राईडर-94 पर तैनात सिपाही रिंकू व एस.पी.ओ. जसवंत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए आस पास के लोगों से फोटो दिखाकर पर्स के मालिक के बारे पता किया। पुलिस राईडर के उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा काफी प्रयास के बाद पर्स के मालिक प्रवीण के निवास स्थान सीता कॉलोनी, हेलीमंडी के बारे पता चला तो पुलिस राईडर स्टॉफ ने प्रवीण के घर जाकर उनका पर्स उन्हें वापस लौटाया।
पुलिस उपायुक्त मानेसर द्वारा राईडर-94 के स्टॉफ को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की व इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।