
बादली, गौरव गर्ग। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस ने बीते दिनों हुई दो हत्याओं के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि दरियापुर निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 6 जुलाई 2025 की शाम को मेरा लड़का दीपक हुक्का पीने के लिए गांव में ही गया था। जो काफी समय तक वापस नहीं आया जब हमने उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उससे कोई भी संपर्क नहीं हुआ। हमें शक है की मेरे लड़के का अपहरण कर लिया गया है।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया और दीपक की खोज के लिए कैमरे खंगाले गए इसी दौरान दिल्ली पुलिस के माध्यम से पता चला कि एक लाश ईसापुर के खेत में मिली है। जिसकी पहचान दीपक के तौर पर हुई।जिस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतीन निवासी बागपुर बेरी और लोकेश व अनुज निवासी माजरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने उपरोक्त मामले के अलावा बेरी क्षेत्र में गाड़ी छीनने और गाड़ी में सवार व्यक्ति की गला दबाकर हत्या करके नहर में फेंकने के मामले का भी खुलासा किया है।
अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी छीनी हुई गाड़ी लेकर माजरी से बादली होते हुए गुड़गांव जा रहे थे तभी गुड़गांव रोड पर केएमपी फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को हाथ दिया उन्होंने गाड़ी रोक ली मृतक दीपक ने उनको कहा कि मुझे दरियापुर मोड तक छोड़ दो इसके बाद उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया इसी दौरान आपसी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के दौरान दीपक मौके से फरार हो गया, परंतु आरोपियों ने दीपक का उसके गांव से अपहरण कर लिया और दीपक की गर्दन दबाकर उसकी हत्या करदी गई और लाश को दिल्ली एरिया में खेतों में डाल दिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।