
इस क्विज कंपटीशन में भी चार तरह की कैटेगरी बनाई गई थी, जिसमें लेवल 1. मे 499 टीमों के 1497, लेवल 2. में 406 टीमों के 1218, लेवल 3. में 311 के 933, कॉलेज की 42 टीमों के 126 विदयाथियों ने हिस्सा लिया।
आज इस क्विज कंपटीशन मे से कुल 144 टीमों के 432 विदयाथियों का चयन किया जायेगा और इन सभी 432 विदयाथियों का लेवल 3 क्विज कंपटीशन जिला लेवल पर निकट भविष्य मे आयोजित कराया जायेगा।
यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सभी बच्चों/छात्रों में जागरूकता लाने के लिए ही इस क्विज कंपटीशन का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से बच्चों में यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाकर एक जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके। इस प्रकार के नवीन जागरूकता क्वीज कंपटीशन यातायात पुलिस के द्वारा भविष्य में भी आयोजित किये जायेगे