
गुरुग्राम, गौरव गर्ग।देश के सबसे बड़े राजनीतिक सामाजिक संगठन नमो नमो मोर्चा भारत और लंदन स्थित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था हार्ली लंदन (दी हार्ली क्लब) के बीच 7 अगस्त को मुम्बई के प्रसिद्ध होटल ऑचिर्ड में एक ऐतिहासिक और उच्चस्तरीय रणनितिक बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक का उद्देश्य सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती देना और भविष्य की संयुक्त कार्य-योजनाए तैयार करना था ।बैठक में मुख्य रूप से महिला एवं युवा सशक्तिकरण, कृषि व किसान कल्याण, ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता, तथा स्थायी कौशल विकास जैसे आम मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई । बैठक में हार्ली लंदन क्लब की ओर से सीवीओ संजीव कुमार, डायरेक्ट अमित कपूर तथा नमो नमो मोर्चा भारत की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सोपान उंडे पाटिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर,के दिवाकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा और राष्ट्रीय विधि सलाहकार डाक्टर विकास थोरात सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के मुख्य उद्देश्य और प्रस्तावित योजनाएं निम्नलिखित रही ।
1.
महिलाओं और युवाओं को स्वास्थ्य वेलनेस एवं रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाना ।
2. आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष परियोजनाएं शुरू करना ।
3. किसी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना ।
4. ग्रामीण युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाना ।
इस अवसर पर यह भी उल्लेख किया गया कि नमो नमो मोर्चा भारत पहले से ही देश भर में अनेक सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जिसमें ग्रामीण विकास, रक्तदान अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सम्मान और आपदा राहत कार्य जैसे क्षेत्र शामिल है।
इस साझेदारी के माध्यम से दोनों संस्थाएं मिलकर समाज के वंचित वर्गो के लिए ठोस और स्थाई विकास योजनाऐ क्रियान्वित करने की दिशा में काम करेंगी ।
