हिमाचल सरकार के पास 15 जनवरी 2025 तक का समय है अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाले अन्यथा हम स्वयं बाहर निकालेगे

परन्तु भारत के तथाकथित हिन्दुत्व का ढिंढोरा पीटने वाले नेता और सरकारों की चुप्पी और भी हमे भय से ग्रसित कर रही है तथा जिन्होंने म्यांमार के मुस्लिमों के लिए बोर्डर खोल दिए थे आज वह बंगलादेश के हिन्दुओं के लिए भारत के बॉर्डर बन्द करके बैठे है यह एक यक्ष प्रश्न खड़ा कर रहा है कि जो बंगलादेश के हिन्दुओं के लिए बोल भी नहीं पा रहे वो यहां हमारी रक्षा क्या करेंगे?
यति सत्यदेवानंद सरस्वती आगे कहा कि यही बात पिछले कई वर्षों से यति सन्यासी यह बात सरकारों तथा देश के हिंदुओं को बताते आ रहे हैं उन्होंने स्वयं 2017,18 से कई बार सत्ताधारियों और प्रशासन को इस खतरे के बारे मे बताया है परन्तु किसी की कान में जुं तक नहीं रेंगी।