
गुरुग्राम, गौरव गर्ग,21दिसंबर । महिला सशक्तिकरण को लेकर ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के द्वारा कुसुम उड़ान स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ आज एक बैठक की गई ।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर था की किस तरह कुसुम उड़ान स्वयं सहायता समूह की महिलाऐ अपनी और अपने परिवार की सहायता के लिए मजबूत हो सकती हैं।यह बैठक स्वयं सेवी कुसुम लता की अध्यक्षता में की गई ।इस बैठक में शक्ति SHG,एंव शगुन SHG की महिलाऐ भी शामिल हुई ।इस बैठक में संगीता, लाजवंती,रीना,किरण,मंजू, स्नेह एंव सुमन के साथ काफी संख्या में महिला मौजूद रहीं ।
