
झज्जर, गौरव गर्ग,19 दिसंबर। झज्जर शहर के बीकानेर चौक के स्थित प्राइम कैरियर इंस्टिट्यूट का धूमधाम से शुभारंभ हुआ । यह इंस्टीट्यूट बच्चों को नीट (डॉक्टर) और आईआईटी (इंजीनियरिंग ) कोचिंग प्रदान करता है । इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गीता भुक्कल विधायक झज्जर, राज सिंह जाखड़ पूर्व वॉइस चांसलर, डॉक्टर एस,पी वत्स ,पूर्व विधायक बादली नरेश शर्मा शामिल हुए । इस अवसर पर श्रीमती आशा हुड्डा ने कहा कि यह शुरुआत झज्जर के लिए एक सौगात है जो झज्जर के बच्चों के सपनों को नई उड़ान देगा और संस्था के फाउंडर ओमप्रकाश भारद्धाज पुर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी कोसली एवं उनके पुत्र डायरेक्टर अनिल भारद्वाज ने बताया कि हमारा सपना है की हमारी संस्था झज्जर के हर गांव से हर घर से बच्चों को डॉक्टर एवं इंजीनियर बनाना है ताकि झज्जर का विकास हो गांव का विकास हो और हमारे हरियाणा का विकास हो एवं संस्थान के ऐकडेमिक हेड डाक्टर राहुल यादव एवं मैनेजर अविनाश पाण्डेय ने बताया कि संस्था में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक गण हाईली एजुकेटेड और ब्रैंड इंस्टीट्यूट से पढ़ाकर हमारे इस शहर में आए हैं ताकि यहां के बच्चों को बाहर जाकर रोजमर्रा की समस्याओं का सामना न करना पड़े ।इसी बात का ध्यान रखते हुए प्राइम कैरियर इंस्टिट्यूट की नीव झज्जर में रखी गई ताकि उचित शैक्षिक संसाधन, विषय विशेषज्ञ एवं शैक्षणिक माहौल प्रदान कर बच्चों के सर्वांगिण विकास को संभव बनाया जा सके । इस कार्यक्रम में शहर के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहें। प्राइम परिवार कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त करता है

